How to Choose Right Stock in Hindi

मैं ने कई सारे लोगों को देखा हू जो stock में पैसा तो लगाना जानते है लेकिन सही तरीके नहीं पता होता है जिसके कारण ज्यादा नुकसान होता है.

हम आपको खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देंगे क्योंकि हम सेबी register संस्था नहीं है इसलिए हमारे पास खरीदने और बेचने के अधिकार नहीं हैं.

जिसने भी हमारे आर्टिकल पढ़े हैं वह सारे आज स्टॉक मार्केट से पैसा बना रहे हैं हमारे पास कोई बहुत बड़ा फंड नहीं है या उसका कोई कलेक्शन नहीं है कि हम स्टॉक मार्केट में बड़े ट्रेडिंग पर दाव लगा सके हमारे पास जो भी पैसा होता है वह पैसा लगाते हैं और आपके साथ बहुत एक्सपीरियंस शेयर करते हैं.

जब भी हमारा आर्टिकल आपको हफ्ते में दो बार पढ़ने को मिलता है तो आप लोगों को भी अच्छा लगता है और साथ में हम सब लिखते हैं तो हमें भी बहुत ज्यादा खुशी मिलती है इस खुशी को हम आपके साथ हर हफ्ते संडे को शेयर करते हैं.

स्टॉक मार्केट में आने वाले सभी लोगों का स्वागत है स्वागत इसलिए है कि आप ऐसी समस्या से गुजर रहे हैं जहां पैसा ही सब कुछ है अगर आपके पास पैसा नहीं है तो अपने ही लोग आपको कोई इज्जत नहीं देंगे आपसे कोई बात नहीं करेगा समय बदलेगा और आप भी बदल जाएंगे लोग तो सदियों से बदलते आ रहे हैं.

वह किसी से कोई रिश्ता ही नहीं रखते क्योंकि वह आपकी अच्छाइयों को कभी नहीं देखेंगे आप कितना कमाते हैं यह बहुत जरूरी है आप कितने हैंडसम हैं मोटे हैं काले हैं किसी से को कोई फर्क नहीं पड़ता बस पैसा होना चाहिए.

हम ज़ब भी स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्ट करने कि सोचते हैं तो हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या यह आती हैं कि हम सही स्टॉक को कैसे चुने क्योंकि सही स्टॉक ना चुनने के कारण भारी नुकसान हो सकता हैं और आप डिप्रेशन मे भी जा सकते हैं.

इसलिए ज़ब भी किसी स्टॉक मे पैसा लगाए तो सोच समझ कर लगाए क्योंकि पैसा एक बार जाने के बाद वापस नहीं आता है और आप डर के कारण और ज्यादा पैसा खो सकते हैं इसलिए अपने डर को स्वतंत्रत छोड़ दीजिये आप डर के बारें मे जितना सोचेंगे वह आप पर उतना ही अधिक हावी होता जायेगा.

आप एक ऐसे दलदल मे फ़स जायेंगे जहा से आप निकल भी नहीं सकते और कुछ कर भी नहीं सकते हैं बस शांत होकर देख सकते हैं इसके आलावा आपके पास कुछ विकल्प नहीं होंगे तो आप ज़ब भी स्टॉक को चुने तो सोच समझकर चुने किसी के दाबव और बातों मे नहीं आना हैं नहीं तो आप बर्बाद हो जायेंगे.

यूट्यूब और टेलीग्राम चैनल व व्हाट्सप्प ग्रुप मे देर सारा स्टॉक को खरीदने का सलाह दिया जाता हैं तो यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप किसे चुने हैं और क्यों…?

इन सारे सोशल मीडिया पर केवल वही जानकारी दिया जाता हैं जिसे पहले से बना होता हैं मेरे कहने का मतलब हैं कि वह लोग जो आपको जानकारी मुहैया करा रहे हैं वह पहले से ही स्टॉक को खरीद कर बैठ चुके होते हैं और आपको बताते हैं कि आप भी खरीदो ताकि जैसे ही आप खरीदेंगे वैसे ही उस स्टॉक का प्राइस बढ़ेगा और जैसे ही वह अपने मन पसंद टारगेट पर पहुंच जायेंगे.

वैसे वह बेच कर निकल जायेंगेइस जगह फ़स आप जायेंगे इस खेल मे वह जैसे ही स्टॉक को बेचेंगे उस पर्टिकुलर स्टॉक का प्राइस निचे गिर जायेगा और आप उस समय कुछ सोचने और विचार करने कि स्थिति मे नहीं होंगे.

क्योंकि आपके पास दो विकल्प होंगे पहला आप नुकसान के साथ निकल जाओ या दूसरा विकल्प आपके पास होगा कि आप भी प्रॉफिट मे हैँ और आप वहां से बेच कर निकल सकते हैं ताकि आप अपनी कैपिटल को बचा सके लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो स्टॉक तो खरीद लिए होंगे लेकिन वह बेचने की स्थिति में नहीं होंगे, हो सकता है.

उन्होंने अगर ₹50000 इन्वेस्ट किया है तो उसमें से तकरीबन 30 या 25% के आसपास उनका नुकसान हो रहा होगा तो इस स्थिति में उनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाएगा और वह बेचने की स्थिति में नहीं रहेंगे उनका मन यह बोल रहा होगा कि इस स्टॉक को नहीं बेचते हैं.

प्राइस ऊपर जायेगा और वह इंतजार करते हैंलेकिन ऐसा स्टॉक मार्केट में कभी हुआ ही नहीं जो स्टॉक आज एक बार ऊपर चढ़ गया और बड़े बड़े होल्डर अपना स्टोग्क बेचकर निकल गए तो आप जीवन भर इंतजार करते रह जाएंगे.

वह मौका दोबारा नहीं मिलेगा बहुत ऐसे कम स्टॉक देखने को मिले हैं जहां पर स्टॉक का प्राइस पहले बढ़ाया गया फिर नीचे आया और फिर से बढ़ा तो इसमें उन लोगों का फायदा हुआ जो बड़े बड़े इन्वेस्ट कर रखे हैं.

जिन्होंने पड़े पोजीशन को होल्ड करके लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उनका फयदा होगा आपका नहीं, तो आपका कोशिश यह होना चाहिए है कि आप कितना जल्द हो सके उतना जल्द उस स्टॉक से निकल जाए इंतजार ना करें.

5%, 10% या 25% के आसपास का, अगर आपको प्रॉफिट दिख रहा है तो ठीक है आप निकल सकते है लेकिन अगर आपको 10% से ज्यादा नुकसान हो रहा है तो आपको उस पार्टिकुलर स्टॉक को होल्ड करने की कोई जरूरत नहीं है.

वहां आपको केवल नुकसान हो सकता है फायदे के बारे में आप सपने में भी नहीं सोच सकते हैं.

तो मेरा सजेशन यह रहेगा की आप उस नुकसान वाले स्टॉक से बाहर निकलना ही आपके लिए बेहतर होगा अगर आप नहीं निकलते हैं तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपका माइंडसेट कितना स्ट्रांग है.

आप बहुत बड़े पैसे वाले हैं तो आपके लिए यह एक छोटी बात हो सकती है लेकिन अगर आप रोजमर्रा की जिंदगी में मजदूरी करने वाले या छोटे-मोटे जॉब करने वाले व्यक्ति हैं तो आपको अपने कम से कम नुकसान के साथ स्टॉक को बेच देना चाहिए जहां आपको प्रॉफिट हो रहा हो.

तो आपके मन में एक चीज हमेशा से बना रहना चाहिए कि इस स्टॉक में अगर यह इस बिंदु को टच करता है तो इसके पहले या उसके बाद में तो यहां से निकल जाऊंगा, ज्यादा इंतजार नहीं करेंगे क्योंकि ज्यादा इंतजार करने में किसी का फायदा नहीं होता, समय के साथ सब की वैल्यू कम होती जाती है तो आप अपनी वैल्यू को बरकरार रखना चाहते हैं तो समय रहते ही संभल जाओ नहीं तो नुकसान के अलावा आपके हाथ कुछ आने वाला नहीं है.

आगे की जानकारी को मैं कुछ ही दिनों में अपडेट कर दूंगा…StayTuned…. UPI ID sharmaone@yesg

1 thought on “How to Choose Right Stock in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top